चंदनकियारी : चंदनकियारी-झरिया मुख्य सड़क पर सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी पश्चिम बंगाल निवासी (60 वर्ष) रसिक मुर्मू की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सोमवार को रसिक अपने दोपहिया वाहन से सुदामडीह कोलवाशरी से अपने स्थाई निवास पश्चिम बंगाल स्थित हूडा थाना क्षेत्र के हीड गांव जा रहे थे. इसी दौरान गलगलटांड़ के पास चंदनकियारी की ओर तेज गति से जा रहे 10 चक्का ट्रक ने उन्हें सामने से रौंद दिया.
ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया. सूचना के तत्काल बाद चंदनकियारी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. नाराज ग्रामीणों ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. जाम से छोटे वाहनों को मुक्त रखा गया. चंदनकियारी स्थित मृतक के परिजन,
ग्रामीणों के साथ सुदामडीह निवासी मजदूर नेता निताई महतो चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सरकारी लाभ के आश्वासन की मांग पर अड़े थे. बीडीओ के नियमानुकूल कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद शव को उठा कर जाम हटाया गया. पुलिस मृतक के परिजनों से फोन पर संपर्क कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.