बोकारो : चास थानांतर्गत वास्तु विहार प्रोजेक्ट वन में चोरों का एक दल शनिवार की देर रात बंद आवास का ताला तोड़ कर घर में रखे कीमती सामान सहित 70 हजार नकद राशि ले उड़ा. जाते-जाते चोरों के दल ने आठ से 14 मई के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरा […]
बोकारो : चास थानांतर्गत वास्तु विहार प्रोजेक्ट वन में चोरों का एक दल शनिवार की देर रात बंद आवास का ताला तोड़ कर घर में रखे कीमती सामान सहित 70 हजार नकद राशि ले उड़ा. जाते-जाते चोरों के दल ने आठ से 14 मई के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया. साथ ही सीसीटीवी कैमरा व बॉक्स को भी तोड़ डाला.
घटना की जानकारी आवास मालिक मंजीत सिंह कलसी को पड़ोसी ने फोन द्वारा दी. आवास पहुंचने पर श्री कलसी ने घटना की सूचना चास थाना को दी. घटनास्थल पर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी कौशल किशोर, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राधा कुमारी व खोजी डॉग के साथ टीम पहुंची. घटना की जानकारी ली. पुलिस जांच में जुट गयी है.
सीसीटीवी कैमरा व बॉक्स को भी क्षति पहुंचायी चोरों ने
गृहस्वामी मंजीत सिंह कलसी ने बताया कि उनकी नानी का देहांत हो गया है. वे रांची स्थित ननिहाल गये थे. रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. चोरों ने उनके घर के सभी आलमीरा को तोड़ दिया है. सीसीटीवी कैमरा व बॉक्स को भी क्षति पहुंचायी है. 70 हजार नकद, एलइडी टीवी, सोने-चांदी के चार लाख के जेवरात सहित कई कीमती सामान भी चोरी कर ले गये. चोरी गये सामानों की कीमत लगभग 10 लाख के आसपास है. डॉग स्क्वायड कुछ दूर बस्ती तक गया. भुक्तभोगी श्री कलसी ने चास थाना में मामला दर्ज कराया है.