बोकारो : बीएमएस से संबद्ध बोकारो स्टील राष्ट्रीय संघ की ओर से एनजेसीएस में बीएसएस को शामिल व बोकारो स्टील प्लांट से यूनियन के महामंत्री कृष्णा राय को एनजेसीएस सदस्य बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. रविवार को यूनियन कार्यालय सेक्टर-3/डी 175 में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी व पटाखे जलाये. यूनियन के महामंत्री कृष्णा राय ने कहा : इस सफलता का श्रेय बोकारो स्टील के साथ-साथ सेल के सभी मजदूरों काे जाता है. आने वाले में बोकारो स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन के चुनाव के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा.
हर्ष व्यक्त करने वालों में फेडरेशन के उपाध्यक्ष आरएस चौधरी, यूनियन के रामपद महतो, सीएम सिंह, राम सुमेर सिंह, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, विशश्वर महतो, रंजय कुमार, आरएन लाल, राजेंद्र ठाकुर, पांडव दास, राकेश श्रीवास्तव, केसी झा, हरिवंश झा, अमित कुमार, भोला रजक, शंभु कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र दास, कृष्णा केवट, अरुण सिंह, सतीश गुप्ता, जिला मंत्री संजय कुमार, एसके वर्मा, राजू महतो, गोविंद महतो, उमाचरण महतो, एके पांडेय, जूठन मोदी आदि शामिल थे.