बोकारो: स्थानीय नीति झारखंड के अस्तित्व का मसला है. सही नीति नहीं होने से आदिवासी-मूलवासी की पहचान समाप्त हो जायेगी. झामुमो आदिवासी-मूलवासी की लड़ाई लड़ती है. अधिसूचित स्थानीय नीति का विरोध भी इसी लड़ाई का हिस्सा है. आंदोलन लोकतांत्रिक तरीके से होगा. यह बात झारखंड मुक्ति मोरचा बोकारो महानगर समिति के अध्यक्ष मंटु यादव ने कही. शुक्रवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चास एसडीओ से मिला. पुलिस पर कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया.
विधायक व सांसद के इशारे पर काम कर रही है पुलिस : श्री यादव ने कहा : पुलिस सांसद व विधायक के इशारे पर काम कर रही है. कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर धारा 107 का नोटिस थमाया जा रहा है. आंदोलनकारियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. कहा : आंदोलन को सभी विपक्षी पार्टियों को सहयोग मिल रहा है. कार्यकर्ता अनुशासन में किसी कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाते हैं. मौके पर आलोक सिंह, राजेश महतो, विजय राजवार, मुक्तेश्वर महतो, राकेश सिन्हा, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
किसान मजदूर संघ ने किया बंदी का समर्थन : किसान मजदूर संघ की बैठक शुक्रवार को बाईपास रोड स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अजय कुमार कुशवाहा ने की. कहा : स्थानीय नीति के खिलाफ झामुमो की आहूत बंदी का संघ समर्थन करेगा. भोला ठाकुर, वंशीधर महतो, तारालाल महतो, एसएन सिंह, रामवल्लभ महतो, पतिलाल महतो, वासुदेव महतो, गौतम मंडल, लालमोहन महली आदि मौजूद थे.