बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय बरहेट के बाल कल्याण आदिवासी छात्रावास में पढ़ाई कर रहे छात्रों को छात्रावास में किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिलने को लेकर छात्रों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग किया है. छात्रों द्वारा किये गये शिकायत पत्र में कहा है कि छात्रावास में न तो बिजली कनेक्शन है और न ही कमरे में कोई सुविधा. रसोईया नहीं रहता है,
खेल सामग्री नहीं है, खाना बनाने के लिये बरतन, सोने के लिये बेड, मच्छरदानी, टेबुल, कुर्सी कुछ भी नहीं है. पहले पठन-पाठन के लिये केरोसिन तेल डेढ़ लीटर मिलता था. छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है. जिसके कारण खुले में शौच जाना पड़ता है. आवेदन पत्र में छात्रनायक शिलबेस्टर मुर्मू, उपनायक छोटो मरांडी, सिरिल सोरेन, दसमत सोरेन, पलटन मरांडी सहित दर्जनों छात्रों ने हस्ताक्षर किये हैं.