आग बुझाने पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियां
Advertisement
सेक्टर 12 डी : गैस सिलिंडर में लगी आग, गृहस्वामी जख्मी
आग बुझाने पहुंचीं दमकल की दो गाड़ियां किचन में रखा सामान जला बोकारो : सेक्टर 12 डी/2201 में बुधवार को लगभग 12.30 बजे किचन में रखे गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते किचन का सामान जलने लगा. इसे देख गृहस्वामी गैस सिलिंडर को लेकर घर से लेकर बाहर की ओर भागे. […]
किचन में रखा सामान जला
बोकारो : सेक्टर 12 डी/2201 में बुधवार को लगभग 12.30 बजे किचन में रखे गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते किचन का सामान जलने लगा. इसे देख गृहस्वामी गैस सिलिंडर को लेकर घर से लेकर बाहर की ओर भागे.
सिलिंडर की आग को बालू से ब्लॉक के लोगों ने बुझाया. तब तक दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और किचन की आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, गृहस्वामी उमेश चंद्र की पत्नी किचन में खा बनाने गयी. ज्यों ही गैस सिलेंडर जलाया, सिलिंडर में आग लग गयी. पत्नी शोर मचाने लगी.
आवाज सुन कर पति उमेश चंद्र किचन में गये और जलता सिलिंडर को लेकर घर से बाहर भागे. आग की लपट से श्री चंद्र भी जल गये. ब्लॉक के लोगों ने मिलकर गैस सिलेंडर की आग बुझा दी.
तुरंत पहुंचा अग्निशमन वाहन : आग की सूचना पाते ही बीएसएल का एक व झारखंड सरकार का एक दमकल घटनास्थल पर पहुंच गया. किचन में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का फौव्वारा मारा. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement