12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल्डरों के गुर्गे भिड़े, फायरिंग

-तीन वाहनों के शीशे तोड़े एक जख्मी बोकारोः दो बिल्डरों के जमीन विवाद में रविवार की सुबह चास थाना क्षेत्र के चीरा चास में खुलेआम गुंडागर्दी हुई. दोनों तरफ से आगAेयास्त्र व धारदार हथियार लहराये गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर हवाई फायरिंग की. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर […]

-तीन वाहनों के शीशे तोड़े एक जख्मी

बोकारोः दो बिल्डरों के जमीन विवाद में रविवार की सुबह चास थाना क्षेत्र के चीरा चास में खुलेआम गुंडागर्दी हुई. दोनों तरफ से आगAेयास्त्र व धारदार हथियार लहराये गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर हवाई फायरिंग की. वाहनों को क्षतिग्रस्त कर कार्यालय को क्षतिग्रस्त कर दिया. चीरा चास में अशोक वाटिका व प्राप्ति इस्टेट बिल्डर द्वारा भवन बनाने का काम किया जा रहा है. अशोक वाटिका द्वारा जिस स्थान पर भवन का निर्माण किया जा रहा है. वहीं सामने में एक जमीन खाली पड़ी है. उक्त जमीन पर दोनों बिल्डर कंपनियां दावा प्रस्तुत कर रही हैं. फिलहाल जमीन विवाद का उक्त मामला न्यायालय में लंबित है. अदालत ने उक्त जमीन पर स्टे ऑर्डर जारी किया है.

कैसे हुई घटना : शनिवार की सुबह प्राप्ति इस्टेट द्वारा विवादित जमीन पर काम शुरू किया गया, तो अशोक वाटिका के प्रबंधक ने चास पुलिस को इसकी सूचना दी. चास पुलिस ने काम बंद करा दिया. रविवार की सुबह अशोक वाटिका प्रबंधक के समर्थन में कुछ लोग स्कॉरपियो पर सवार होकर विवादित जमीन पर आये. जेसीबी से लेवलिंग का काम शुरू कर दिया. इसके बाद प्राप्ति इस्टेट के समर्थन में भी कुछ लोग जमीन पर हरवे-हथियारसे लैस होकर पहुंच गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. हवाई फायरिंग भी की गयी.

हमला में अशोक वाटिका की जमीन लेबलिंग का काम कराने वाले सेक्टर आठ निवासी मुकेश राय का सिर तलवार से जख्मी हो गया. प्राप्ति इस्टेट के समर्थकों ने अशोक वाटिका की जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर मौजूद स्कॉरपियो वाहन (जेएच09पी-5318) व बिना नंबर वाली दो स्कॉरपियो को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद स्कॉरपियो पर सवार होकर आये अशोक वाटिका के गुंडों को जान बचा कर भागना पड़ा. घटना के कुछ देर के बाद चीरा चास स्थित प्राप्ति इस्टेट के साइट पर मौजूद कार्यालय में भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. प्राप्ति इस्टेट का काम कर रहे ठेकेदार ने बताया : हमलावर आग्नेयास्त्र, तलवार, रड आदि लेकर आये थे. कार्यालय पर हमला कर दरवाजा, खिड़की तोड़ दी. फायरिंग भी की गयी.

कार्यालय में प्रवेश कर मजदूरों के वेतन के लिए रखे चार लाख रुपया लूट लिया. प्राप्ति इस्टेट का मारुति वैन (जेएच09यू-9922) व चार बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच चास पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख कर सभी भाग गये. मौके से पुलिस ने तीन क्षतिग्रस्त स्कॉरपियो व एक मारुति वैन जब्त किया है. दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए चास थाना में आवेदन दिया गया है. अशोक वाटिका के घायल कर्मचारी मुकेश राय ने बताया : हमलावरों में अनिल सिंह, संतोष दुबे, मोहन, चुटुल, जय उर्फ पाली व अन्य थे. प्राप्ति इस्टेट के ठेकेदार ने बताया : हमलावरों में बिनोद खोपड़ी ग्रुप के युवक अमित, जाैहर, अविनाश व लगभग दर्जनों युवक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें