कटाक्ष. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्य के सत्ताधारी दलों पर साधा निशाना
Advertisement
नीतीश की आहट से कई नेता बेचैन
कटाक्ष. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने राज्य के सत्ताधारी दलों पर साधा निशाना जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के झारखंड आने की सूचना से प्रदेश के सत्ता पक्ष के नेता बेचैन हो गये हैं. नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान से ऐसे नेता सहमे हुए हैं. बोकारो : श्री चाैधरी सोमवार को […]
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के झारखंड आने की सूचना से प्रदेश के सत्ता पक्ष के नेता बेचैन हो गये हैं. नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान से ऐसे नेता सहमे हुए हैं.
बोकारो : श्री चाैधरी सोमवार को सेक्टर 01 स्थित हंस रेजेंसी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के कई नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ मंत्री तो ऐसे बयान दे रहे हैं मानो शराब माफियाओं के साथ खड़े हो. झारखंड और केंद्र सरकार वादा करने वाली है, जबकि नीतीश कुमार ने वादा निभा दिया. झारखंड की महिलाओं ने शराबबंदी के पक्ष में आवाज उठाना शुरू कर दिया है.
यहां भी सरकार को शराबबंदी करनी होगी. मौके पर मुबारक अंसारी, प्रवीण कुमार, कामेश्वर सिंह, गिरिश शर्मा, नेपाल महतो, पानू महतो, दशरथ रजक, अशोक पासवान, अमावती देवी, एसएन कश्यप, उमा मिश्रा, संतोष महतो, शुसुफ अंसारी, अंजूम, शकूर परवाना, जनार्धन चौधरी, रवींद्र महली, युधिष्ठिर सिंह, नरेश महतो, अब्दुल रहमान काजमी, प्रेम यादव, कन्हैया यादव, गोविंद ठाकुर, रामा सिंह, इदरीश अंसारी, राजू यादव, विजय यादव आदि मौजूद थे.
अशोक चौधरी ने कहा-झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी लागू करनी होगी
नीतीश कुमार के स्वागत की जोरदार तैयारी
नीतीश कुमार के स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. शहर को सजाया गया है. मुख्य चौक-चौराहों को पार्टी के झंडाें से पाट दिया गया है. बोकारो से धनबाद के बीच 50 से अधिक तोरण द्वार बनाये गये है. कार्यकर्ता बोकारो हवाई अड्डा में श्री कुमार का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके अलावा भी कई जगह नीतीश कुमार का स्वागत किया जायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.
नीतीश कुमार के स्वागत की जोरदार तैयारी
नीतीश कुमार के स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है. शहर को सजाया गया है. मुख्य चौक-चौराहों को पार्टी के झंडाें से पाट दिया गया है. बोकारो से धनबाद के बीच 50 से अधिक तोरण द्वार बनाये गये है. कार्यकर्ता बोकारो हवाई अड्डा में श्री कुमार का जोरदार स्वागत करेंगे. इसके अलावा भी कई जगह नीतीश कुमार का स्वागत किया जायेगा. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर गांव-गांव में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement