चीरा चास : कालापत्थर पंचायत अंतर्गत सियालगाजरा गांव के लोगों को भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. गांव के तमाम जलस्रोत सूख गये हैं. नहाने-धोने और अन्य जरूरत का पानी लाने के लिए लोगों को दो किमी दूर पुपुनकी आश्रम के तालाब में जाना पड़ता है. पूर्व मुखिया तारा देवी ने गांव में पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति करने के उद्देश्य से एक डीप बोरिंग करायी है और यह बनकर तैयार है. लेकिन सात माह बीत जाने के बावजूद गांव वालों को इससे पानी नसीब नहीं हो पाया. मात्र बिजली कनेक्शन के अभाव में यह योजना बंद पड़ी है.
BREAKING NEWS
सियालगाजरा सिर्फ बिजली के कारण बेकार पड़ी है योजना
चीरा चास : कालापत्थर पंचायत अंतर्गत सियालगाजरा गांव के लोगों को भीषण पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. गांव के तमाम जलस्रोत सूख गये हैं. नहाने-धोने और अन्य जरूरत का पानी लाने के लिए लोगों को दो किमी दूर पुपुनकी आश्रम के तालाब में जाना पड़ता है. पूर्व मुखिया तारा देवी ने गांव में […]
क्या कहते हैं पंचायत प्रतिनिधि
गांव में पानी की समस्या गंभीर है. इससे निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. गांव में एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा, ताकि पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो सके.
कमला देवी, पंसस, कालापत्थर पंचायत
भीषण जलसंकट के बावजूद मुखिया इस पर गंभीर नहीं दिख रही हैं. सिर्फ बिजली के कारण डीप बोरिंग बंद है. अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों में रोष है.
राजाराम महतो, पार्षद, वार्ड संख्या आठ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement