बोकारो : संपूर्ण विप्र समाज झारखंड प्रदेश की ओर से सेक्टर चार सिटी सेंटर में सोमवार को अवतरण दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के अवतरण की पूजा अर्चना हुई. आचार्य पंडित चंदन चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की.
यजमान के रूप में पंडित सुरेंद्र कुमार पांडेय व पंडित अखिलेश ओझा ने पूजा की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंडित जगन्नाथ शाही ने भगवान परशुराम पर पुष्प अर्पित कर की. कहा : धरती पर जब अत्याचार व दुराचार का वातावरण बढ़ा, तो उसे मिटाने के लिए भगवान विष्णु ने अवतार लिया, जो भगवान परशुराम के रूप में धरती पर आये. भगवान परशुराम का संदेश था कि शासन व दंड और शस्त्र उन्हीं के हाथ हो,
जो बुद्धिजीवी हो. मौके पर पंडित सुरेंद्र कुमार पांडेय, शशिभूषण ओझा मुकूल, दीवाकर दूबे, मृणाल चौबे, श्रवण झा, विष्णु शंकर मिश्र, अविनाश दूबे, बम पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, गोलू उपाध्याय, रमण ठाकुर, सुशील झा, भोला ओझा, विमलेश पांडेय, राजेश्वर द्विवेदी, अखिलेश ओझा, पप्पू चौबे, मिथिलेश पांडेय, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.