23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों के इंतजार में सर्राफा बाजार

अक्षय तृतीया नौ मई को पांच करोड़ का गहना बिकने का अनुमान देशी डिजाइन का गहना आकर्षण का केंद्र बोकारो : शादी-विवाह लगन के छोटे अंतराल के बाद सर्राफा व्यवसायियों के चेहरे फिर से खिल गये हैं. इस बार मौका बना है अक्षय तृतीया. नौ मई को अक्षय तृतीया है. इस दिन बोकारो जिला में […]

अक्षय तृतीया नौ मई को

पांच करोड़ का गहना बिकने का अनुमान
देशी डिजाइन का गहना आकर्षण का केंद्र
बोकारो : शादी-विवाह लगन के छोटे अंतराल के बाद सर्राफा व्यवसायियों के चेहरे फिर से खिल गये हैं. इस बार मौका बना है अक्षय तृतीया. नौ मई को अक्षय तृतीया है. इस दिन बोकारो जिला में पांच करोड़ रुपये से अधिक का सर्राफा व्यवसाय होने का अनुमान है. दक्षिण भारत समेत अन्य राज्यों के परंपरागत डिजाइन आकर्षण का केंद्र बना है. दुकानदारों की माने तो लोगों ने अग्रिम बुकिंग भी शुरू कर दी है,
ताकि पर्व के दिन मन पंसद डिजाइन लेने में परेशानी न हो.अक्षय तृतीया में सोना की खरीदारी शुभ माना जाता है. लोग जेब के हिसाब से हीरा व चांदी की भी खरीददारी करते हैं. व्यवसायी हर विभाग की तैयारी कर रहे हैं. छूट देकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश हो रही है. मसलन हीरा के गहने की खरीदारी पर मेकिं ग चार्ज में छूट दी जा रही है, वहीं सोना के साथ कहीं-कहीं चांदी मुफ्त दिया जा रहा है. दुकानदार स्वयं के स्तर पर हर प्रकार के गहना में मेकिंग सर्विस कॉस्ट कम कर रहे हैं.
उम्मीद पर सरकारी साया : सर्राफा बाजार की उम्मीद पर सरकारी साया मंडरा रहा है. 02 लाख रुपया से अधिक की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यियता दुकानदारों को परेशान कर रही है. वहीं, ग्राहक भी खरीदारी से पहले विचार-विमर्श कर रहे हैं. इसके अलावा गहनों पर एक्साइज ड्यूटी का पेंच भी ग्राहकों को परेशान कर रहा है. हाल में ही सर्राफा व्यवसायियों ने इस नियम के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. सोना की कीमत में उतार-चढ़ाव भी दुकानदार व ग्राहक को परेशान कर रहा है.
दुकानदारों की राय
06 बोक 21 – आलोक रस्तोगी
सर्राफा बाजार में मंदी का दौर है. अक्षय तृतीया में मंदी के बादल छंटने की उम्मीद है. मांग के अनुसार लेटेस्ट डिजाइन तैयार किया जा रहा है.
आलोक रस्तोगी
06 बोक 22 – सौरभ रस्तोगी
पिछले साल से मार्केट बेहतर रहने की उम्मीद है. नये डिजाइन इंट्रोड्यूस किये गये हैं. खरीदारी में ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देने की कोशिश है.
सौरभ रस्तोगी
06 बोक 23 – विपिन अग्रवाल
अक्षय तृतीया पर्व नयी ऊर्जा का संचार करता है. लोग गहनों की खरीदारी को शुभ मानते हैं. हीरा व सोना में आकर्षक ऑफर दिये जा रहे है.
विपिन अग्रवाल
06 बोक 24 – संजय सोनी
पर्व गहना व्यवसायी के लिए उम्मीद बन कर आयी है. चास-बोकारो में 250 से अधिक गहना व्यवसायी हैं. इस बार पांच करोड़ रुपया से अधिक के व्यवसाय का अनुमान है.
संजय सोनी, प्रवक्ता : चास – बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें