सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर प्रदीप शैल ने बताया : 10वीं बोर्ड का रिजल्ट श्रेष्ठ रहा. 33 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, जबकि 56 विद्यार्थियों को 80 से 89 प्रतिशत अंक मिला. 39 विद्यार्थियों को 70 से 79 प्रतिशत के बीच अंक आया. 34 का अंक 60 से 69 फीसदी अंक के बीच रहा. एक विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहा.
Advertisement
चास का गोविंद बना 10वीं बोकारो टॉपर
बोकारो: आइसीएसइ 2016 का रिजल्ट शुक्रवार की शाम निकला. चास का गोविंद गुप्ता 96.4 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में बोकारो टॉपर बना. सेक्टर 5 बी की शरण्या झा 96.00 फीसदी अंक के साथ सेकेंड टॉपर बनी. 95.6 प्रतिशत अंक के साथ सेक्टर 1 बी की सत्यम तीसरे स्थान पर रही. रिजल्ट को लेकर देर […]
बोकारो: आइसीएसइ 2016 का रिजल्ट शुक्रवार की शाम निकला. चास का गोविंद गुप्ता 96.4 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में बोकारो टॉपर बना. सेक्टर 5 बी की शरण्या झा 96.00 फीसदी अंक के साथ सेकेंड टॉपर बनी. 95.6 प्रतिशत अंक के साथ सेक्टर 1 बी की सत्यम तीसरे स्थान पर रही. रिजल्ट को लेकर देर शाम तक बधाई व मिठाई खिलाने का दौर चला.
10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल : फादर प्रदीप शैल ने बताया : परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 10 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. गोविंद गुप्ता व शरण्या झा को अंगरेजी में 96, अनन्या सिंह को हिंदी में 98, हर्षवर्द्धन को मैथ्स में 99, सत्यम, गोविंद गुप्ता, शरण्या झा व अनन्या सिंह को साइंस में 95, शरण्या झा को इकोनॉमिक्स में 98, सत्यम को कंप्यूटर में 100 अंक मिले है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement