बोकारो : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बोकारो शाखा द्वारा 15 जून से आर्थिक साक्षरता क्लास लगायी जायेगी. शाखा प्रबंधक सी मार्डी ने गुरुवार को बताया कि बैंक को नाबार्ड की ओर से फाइनेंसियल लिटरेसी सेंटर बनाया गया है. इसी के तहत चास अनुमंडल के 450 से अधिक गांवों में नाबार्ड की मदद से आर्थिक साक्षरता क्लास लगायी जायेगा. क्लास के
Advertisement
झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 15 जून से करेगी इसकी शुरुआत
बोकारो : झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बोकारो शाखा द्वारा 15 जून से आर्थिक साक्षरता क्लास लगायी जायेगी. शाखा प्रबंधक सी मार्डी ने गुरुवार को बताया कि बैंक को नाबार्ड की ओर से फाइनेंसियल लिटरेसी सेंटर बनाया गया है. इसी के तहत चास अनुमंडल के 450 से अधिक गांवों में नाबार्ड की मदद से आर्थिक […]
लिए जरूरी संसाधन की खरीदारी हो रही है.
हर गांव में दो घंटे की क्लास लगेगी. प्रोजेक्टर व स्लाइड के माध्यम से लोगों को बैंक से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा. बैंक अकाउंट, बचत व बीमा के बारे में जानकारी दी जायेगी. ग्रामीण इलाकों में वित्तीय साक्षरता पहले ही स्टेज पर है, इसी कारण ग्रामीण साहुकारों से कर्ज लेते हैं. क्लास के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
बैंक परिसर में लगेगी एटीएम : श्री मार्डी ने बताया कि बैंक परिसर में एटीएम मशीन लगायी जायेगी. ग्राहकों को जून के प्रथम सप्ताह से इसका लाभ मिलेगा. झारखंड की सभी शाखा में एक साथ एटीएम की शुरुआत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement