24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का उद्भेदन, मुख्य आरोपी धराया

जरीडीह में 29 अप्रैल को हुई एक लाख रुपये की लूट का मामला जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत भुटकुरु (तुपकाडीह) में 29 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई लगभग एक लाख रुपये की लूट मामले का उद्भेदन स्थानीय पुलिस ने कर लिया है. उक्त कांड का मुख्य अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के तांतरी का 35 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा […]

जरीडीह में 29 अप्रैल को हुई एक लाख रुपये की लूट का मामला

जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत भुटकुरु (तुपकाडीह) में 29 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई लगभग एक लाख रुपये की लूट मामले का उद्भेदन स्थानीय पुलिस ने कर लिया है. उक्त कांड का मुख्य अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के तांतरी का 35 वर्षीय प्रभाकर मिश्रा (पिता गुलाब मिश्रा) है. उसे पुलिस ने बुधवार को तांतरी से गिरफ्तार किया.
गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया. उसकी निशानदेही पर लूटकांड में शामिल अन्य दो अभियुक्तों को पकड़ने व लूट की राशि बरामद करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ थानेदार आनंद कुमार झा ने कहा कि लूट में प्रयुक्त बाइक में दर्ज नंबर जाली था़ उस बाइक को बोकारो शहर से मंगाया गया था. बाइक के नंबर प्लेट में अंकित नंबर धनबाद का है़
29 अप्रैल को स्पनंदना स्फूर्ति फाइनांस लिमिटेड, चास के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार राणा व कंपनी के कर्मी नितेश कुमार भगत व नितेश कुमार मंडल जैना-फुसरो मार्ग होते हुए चास लौट रहे थे. पेटरवार थाना
क्षेत्र के पिछरी से कंपनी के ग्राहकों से वसूली गयी रकम भी उनके पास थी. दोपहर करीब दो बजे बाइक पर सवार अज्ञात तीन अपराधियों ने उनसे रुपये लूट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें