25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत के साथ आफत की बारिश

मौसम. देर शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश, कई पेड़ उखड़े, बिजली बाधित शहर के कई हिस्सों में ब्लैक आउट पेड़ उखड़ने से जगह-जगह आवागमन बाधित बोकारो : बादल गरजने लगे, बिजली चमकने लगी. फिर शुरू हुई झमाझम बारिाश. बुधवार की शाम बोकारो का मौसम कुछ ऐसा ही था. दोपहर दो बजे के बाद […]

मौसम. देर शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश, कई पेड़ उखड़े, बिजली बाधित

शहर के कई हिस्सों में ब्लैक आउट
पेड़ उखड़ने से जगह-जगह आवागमन बाधित
बोकारो : बादल गरजने लगे, बिजली चमकने लगी. फिर शुरू हुई झमाझम बारिाश. बुधवार की शाम बोकारो का मौसम कुछ ऐसा ही था. दोपहर दो बजे के बाद से ही आसमान में बादल छाने लगे थे.
शाम पांच बजते-बजते बादल की वजह से चारों तरफ अंधेरा छा गया. उसके बाद गरज के साथ लगभग दो घंटे तक जोरदार बारिश शुरू हुई. इस दौरान कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये. सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण आवागमन बाधित हो गया. सिटी सेंटर में एक कार पर पेड़ गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दौरान लोगों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ा.
पांच मिनट की बारिश से जल जमाव
पेटरवार. बुधवार की शाम करीब छह बजे पांच मिनट के लिये आयी बारिश से पेटरवार बाजार टांड़ में जल जमाव हो गया. यह स्थिति इसलिए हुई कि एनएच 23 के चौड़ीकरण करने के क्रम में सड़क को ऊंची कर दिये जाने तथा जल निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण पानी की निकासी बंद हो गयी है. सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल जैन व भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी ने कहा : जल जमाव की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदार आंदोलन को बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें