24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी गयी चार टन छड़ बरामद, 1.1 लाख ले उड़े उचक्के

जैनामोड़ : जरीडीह थाना अंतर्गत गांगजोरी में निर्माणाधीण अस्पताल भवन स्थल से चोरी गयी चार टन छड़ को पुलिस ने बरामद कर लिया है, तो दूसरी तरफ इसी योजना के संवेदक के एक लाख 10 हजार रुपये उच्चकों ने बुधवार को उड़ा लिये. छड़ चाेरी के मामले में अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल […]

जैनामोड़ : जरीडीह थाना अंतर्गत गांगजोरी में निर्माणाधीण अस्पताल भवन स्थल से चोरी गयी चार टन छड़ को पुलिस ने बरामद कर लिया है, तो दूसरी तरफ इसी योजना के संवेदक के एक लाख 10 हजार रुपये उच्चकों ने बुधवार को उड़ा लिये. छड़ चाेरी के मामले में अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जरीडीह थाना क्षेत्र के गायछंदा निवासी मकसूद अंसारी व बंगाल के पुनदाग थाना के करकरा गांव निवासी अख्तर अंसारी की निशानदेही पर जरीडीह थाना प्रभारी आनंद कुमार झा, सअनि बीके झा ने बंगाल के पुंदाग थाना पुलिस के सहयोग से बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी की.

बंगाल के पुंदाग थाना क्षेत्र के करकरा गांव व सीधे गांव के बीच के एक नाला से छड़ बरामद किया गया. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गांगजोरी में निर्माणाधीण अस्पताल भवन स्थल से इस छड़ की चोरी हुई थी. इसके बाद संवेदक रवि शंकर सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया. हालांकि छड़ की ढुलाई के लिए उपयोग किये गये 407 वाहन अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है़ गिरफ्तार अभियुक्तों के अलावा चोरी में शामिल अन्य कई साथियों का नाम भी सामने आया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार पुलिस दबिश जारी है.

1.1 लाख ले उड़े उच्चके : इसी अस्पताल भवन स्थल में कार्यरत मजदूरों के भुगतान के लिए लाये जा रहे दो लाख 20 हजार रुपये में से एक लाख 10 हजार रुपये उच्चकों ने उड़ा लिये. घटना सोमवार की देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल भवन निर्माण में कार्यरत दो मुंशी में गांगजोरी के पूर्व मुखिया धीरेन महतो व बलराम महतो बोकारो सेक्टर चार स्थित यूबीआइ शाखा से अस्पताल निर्माण में लगे मजदूरों की मजदूरी की भुगतान करने के लिए कार्य एजेंसी द्वारा निर्गत चेक जमा कर कुल दो लाख 20 हजार की निकासी कर ला रहे थे. एक लाख 10 हजार जेब में व एक लाख 10 हजार बाइक की डिक्की में थी. घर लौटने के बाद जैसे ही मजदूरी भुगतान के लिए रुपये डिक्की से निकालना चाहा, वहां पैसे नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें