आयाेजन . क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में थिंक आइआइटी कॅरियर क्विज
Advertisement
कम खर्च में बच्चे पा सकेंगे उच्च श्रेणी के विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
आयाेजन . क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में थिंक आइआइटी कॅरियर क्विज चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को थिंक आइआइटी द्वारा आयोजित क्विज में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. थिंक आइआइटी के सीइओ जिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को कई टिप्स भी दिये. चास : श्री कुमार ने कहा कि चास-बोकारो के बच्चे भी […]
चास स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को थिंक आइआइटी द्वारा आयोजित क्विज में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. थिंक आइआइटी के सीइओ जिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को कई टिप्स भी दिये.
चास : श्री कुमार ने कहा कि चास-बोकारो के बच्चे भी कम खर्च मे दूरस्थ बैठे आइआइटी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकेंगे. राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. वर्तमान समय में आइआइटी, एनटीएसइ ऑलिंपियाड अन्य प्रतियोगिता में सफलता के लिए विशिष्ट तैयारी की जरूरत है.
स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने थिंक आइआइटी की टीम के सदस्यों का स्वागत किया. प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थी ज्योत्सना कुमारी, रियांसु रंजन, अनुपमा कुमारी को प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता व जिनेश कुमार ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. मौके पर उप प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर, बसंत मिश्रा, निरजा कुमार, इब्राहिम खान, मिनाक्षी, कृतिका वर्मा, आनंद ज्योति, राजेश मिश्रा, भावेश कुमार, सूर्य प्रकाश, अमित चौधरी सुधीर आदि मौजूद थे.
थिंक आइआइटी के सीइओ ने छात्र-छात्राओं को दिये सफलता पाने के टिप्स
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के छात्र समर कैंप में संगीत, ऑर्ट, ताइक्वान्डों, शास्त्रीय नृत्य, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कंप्यूटर, खो-खो आदि की बारीकियां सीख रहे हैं. साथ ही प्रकृति के निकट रहने का अनुभव कर रहे हैं.
कैंप में विधा के विशेषज्ञ छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा व हुनर को निखारने का प्रयास कर रहे हैं. 22 मई तक चलने वाले कैंप में 187 छात्र-छात्रों ने भाग लिया हैं. विधा विशेषज्ञों में अंजु ठाकुर, अमित सिंह, राहुल कुमार, जेबा तब्बसुम, आनंद ज्योति, श्वेता सहाय, नीलम कुमारी, सुजीत कुमार, ज्योति सहगल, विधान दत्ता, फकीर चंद्रा, नूतन कुमारी, खुशबू कुमारी शामिल हैं. कैंप की समाप्ति पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement