बोकारो : माराफारी के आजाद नगर निवासी एक महिला ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है. प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी है. मामले में स्कॉरपियो (बीआर01पीजी-1526) पर सवार मेराज, दानिश व आशिफ को अभियुक्त बनाया गया है. महिला के अनुसार, वह कैंप दो डीसी कार्यालय किसी काम से गयी थी. इसी दौरान स्कॉरपियो सवार लोगों ने उसके छेड़छाड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
मारपीट व छेड़खानी का आरोप
बोकारो : माराफारी के आजाद नगर निवासी एक महिला ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाया है. प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गयी है. मामले में स्कॉरपियो (बीआर01पीजी-1526) पर सवार मेराज, दानिश व आशिफ को अभियुक्त बनाया गया है. महिला के अनुसार, वह कैंप दो डीसी […]
अवैध कोयला जब्त
चंदनकियारी. चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक एनसी दास व थाना प्रभारी मनोज महतो के नेतृत्व में छापेमारी कर दो टन कोयला व छह साइकिल जब्त किया गया. पुलिस को देख कोयला तस्कर भाग गये.
अमुरामू गांव में अगलगी
पिंड्राजोरा. चास प्रखंड अंतर्गत उलगोड़ा पंचायत के अमुरामू गांव में रविवार को अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिया कालिंदी के घर में आग अचानक आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement