मौके पर मंत्री अमर बाउरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश समेत भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद सीएम इंद्रजीत महथा के घर पहुंचे. यहां पूर्व आइपीएस व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह व परिवार के सदस्यों ने सीएम का स्वागत किया. लगभग 25 मिनट के बाद सीएम रांची के प्रस्थान कर गये.
आइपीएस की बहन की शादी में साबड़ा पहुंचे सीएम
बोकारो/चंदनकियारी: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को चंदनकियारी के साबड़ा निवासी आइपीएस इंद्रजीत महथा की बहन के वैवाहिक आयोजन में भाग लिया. सीएम लगभग 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से चंद्रा स्थित विद्यालय प्रांगण में पहुंचे. मौके पर मंत्री अमर बाउरी, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश समेत भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री […]
बोकारो/चंदनकियारी: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को चंदनकियारी के साबड़ा निवासी आइपीएस इंद्रजीत महथा की बहन के वैवाहिक आयोजन में भाग लिया. सीएम लगभग 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से चंद्रा स्थित विद्यालय प्रांगण में पहुंचे.
सुरक्षा का व्यापक इंतजाम : सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. बोकारो डीसी-एसपी स्वयं तैयारी की निगरानी कर रहे थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement