बोकारो: एसडीओ के आदेश पर बालीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में जमीन की मापी कराने गये अमीन, प्रखंड कर्मी व पुलिस को ग्रामीणों को विरोध ङोलना पड़ा. विरोध के कारण जमीन की नापी नहीं हो सकी.
एसडीओ के आदेश पर प्रखंड कर्मी, बालीडीह थाना पुलिस व अमीन करहरिया गांव में पदमा राजा के जमीन का नापी करने गये थे. इसी दौरान गांव के दर्जनों लोगों जमीन पर पहुंच गये. जिस जमीन की नापी चल रही थी. उसका रैयत बता कर हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों के आक्रोश को देख कर प्रखंड कर्मियों ने जमीन नापी का काम बंद कर दिया.
सभी रैयत जमीन का कागजात एसडीओ के पास प्रस्तुत कर अपना दावा प्रस्तुत करेंगे. रैयत यह मानते हैं कि करहरिया गांव में पदमा राजा की भी जमीन है. इसके बाद भी जमीन नापी का काम रोक दिया गया. अब रैयतों के जमीन का कागजात देखने के बाद पदमा राजा के जमीन की मापी की जायेगी.