जैनामोड़ : जैनामोड़ से नाटकीय ढंग से लापता संजीत चक्रवर्ती बुधवार की सुबह घर लौट आया. उसका अपहरण नहीं हुआ था. फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में घर से भाग गया था. कोलकाता के कालीघाट निवासी कैलाश मुखर्जी ने काम दिलाने का झांसा दिया था. लौटने के बाद संजीत ने बताया :
बंगाल से जैनामोड़ में आया तो पढ़ाई की भाषा का माध्यम बंगला से हिंदी हो गयी. इससे पढ़ाई में उसका मन नहीं लगने लगा. भागकर वह धनबाद के गोविंदपुर पहुंचा. कोलकाता के दोस्त ने उसे गोमो निवासी दूसरे दोस्त शुभम के घर में ही ठहरने की सलाह दी. गोविंदपुर खलसा होटल से वह पेट्रोलिंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गोविंदपुर पुलिस ने जरीडीह थानेदार आनंद कुमार झा से बात की. बुधवार को उसे जरीडीह लाया गया.