24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों का दौरा कर ली जन समस्याओं की जानकारी

तलगड़िया : राष्ट्रीय दलित मुक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद हाजरा ने मंगलवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लालपुर वासा, तेतुलिया, बांधीडीह, धनडाबर, मधुनिया, लालडीह आदि दर्जनों गांवों का गांवों को दौरा कर जनसमस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जल संकट से लोग त्रस्त हैं. बिजली की भी समस्या है. […]

तलगड़िया : राष्ट्रीय दलित मुक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद हाजरा ने मंगलवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लालपुर वासा, तेतुलिया, बांधीडीह, धनडाबर, मधुनिया, लालडीह आदि दर्जनों गांवों का गांवों को दौरा कर जनसमस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में जल संकट से लोग त्रस्त हैं. बिजली की भी समस्या है. श्री हाजरा ने कहा कि क्षेत्र के विधायक लोगों की समस्याएं नजर अंदाज किये हुए हैं.

वह अपने क्षेत्र में नहीं घुमकर बाहर में दौरा कर रहे है. जिले के उपायुक्त का निर्देश है कि ओएनजीसी और इलेक्ट्रोस्टील कंपनी क्षेत्र में टैंकर द्वारा पेयजल की व्यवस्था करेंगी. इसके बाद भी कंपनियां कुछ नहीं कर रही हैं. दौरा में राष्ट्रीय सचिव दारा सिंह, चंद्रकांत रजवार, वार्ड पार्षद संतोष हाजरा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें