गरमी से हाहाकार. गरम हवा के थपेड़े जारी, सोमवार को भी अधिकतम तापमान 44 के पार
डीसी अंकल प्लीज स्कूल बंद करा दो ना… स्कूली बच्चों की इस फरियाद का कारण कुछ और नहीं बल्कि गरमी है. हालांकि गरमी के कारण सभी स्कूल को मॉर्निंग कर दिया गया है. फिर भी मौसम की मार से बच्चे बेहाल हैं.
बोकारो : बोकारो में मौसम इस कदर रूठा है, मानों छुट्टी के समय सूर्य की किरण बच्चों पर आग बन की गिर रही हो. गरमी ने शहर में अघोषित कर्फ्यू लगा दिया. परेशानी कम होने के बजाय हर दिन बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
सड़क व बाजार में छायी वीरानी : गरमी ने शहर को जेल बना दिया है. हर कोई घर में ही कैद रहने को विवश है. दिन नौ बजे के बाद सड़क पर वीरानी छा जाती है. लू के थपेड़ों के डर से इक्के दुक्के लोग ही घर से बाहर निकलने का जोखिम उठाते हैं. गरमी के कारण दोपहर होने के पहले ही शहर सोने को मजबूर हो रहा है. देर शाम के बाद ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. मौसम ने सबसे ज्यादा परेशान दुकानदारों को किया है. दुकानदार औपचारिकता के लिये दुकान खोल रहे हैं. ग्राहकों के इंतजार में ही पूरा दिन बीत रहा है. शाम को कुछ राहत मिल रही है.