बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को सेक्टर-04 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. कहा : समस्या को लेकर पार्टी प्रखंडवार आंदोलन करेगी. सुखाड़, बीपीएल राशन कार्ड में अनियमितता, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुधार, फसल बीमा की गड़बड़ी जैसी नाै समस्या को लेकर पार्टी कार्यक्रम आयोजित करेगा.
इसके लिए प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. कार्यक्रम दो से 30 मई तक होगा. विमल कृष्ण चौबे, सुशील कुमार झा, लालमोहन लायक, प्रमोद सिंह, गौर कर्मकार, सनत मिश्रा, आनंद सोरेन, कमलेश प्रसाद, देवाशीष मंडल, बालेश्वर सिंह राठौर, रामचंद्र जायसवाल आदि मौजूद थे.