तलगड़िया/चीरा चास : झारखंड खतियानधारी जनाधिकार मंच बोकारो ने विभिन्न संगठनों व राजनीतिक पार्टियों के साथ धनबाद – बोकारो मुख्य पथ पर तलगड़िया मोड़, तेलमच्चो पुल, तलगड़िया मुख्य पथ, निर्मल चौक, अलकुशा मोड़ पर सुबह से सड़क जाम कर दिया. चास मुफस्सिल व सियालजोरी थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने नारेबाजी की. पुलिस ने समक्षा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास,
लेकिन बात नहीं बनी. तब करीब दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर चास मु थाना लाया गया. इस्लाम अंसारी, मंटू चरण महतो, अर्जुनचंद्र रजवार, मनोज महतो, बुधदेव महतो, मनोरंजन गौराई, कामेश्वर महतो, कोकिल महतो, बुद्धदेव महतो, हलधर महतो, जगदीश कर्मकार आदि को गिरफ्तार किया गया. तलगड़िया मुख्य पथ करीब छह घंटे जाम रहा.