तलगड़िया: चास प्रखंड कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महबूब अंसारी की अध्यक्षता में बिजुलिया मोड़ पर भाजपा सरकार द्वारा झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने के विरोध में बैठक हुई. उपाध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा भाजपा सरकार ने गैर झारखंडियों के हित में स्थानीय नीति लागू की है. 1932 के खातियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू होना चाहिए, तभी यहां के मूलवासी और आदिवासी का हित हो सकता है. कांग्रेस द्वारा स्थानीय नीति को पुरजोर विरोध किया गया है. यदि समय रहते स्थानीय नीति का संशोधन नहीं होता है तो पार्टी बाध्य हो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी. इस अवसर पर भुवन महतो, संजीव शेखर, राम विलास महतो, एसएन साव, मुरलीधर महतो, इंसान अंसारी, नंदलाल महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
दूसरी ओर, अखिल भारतीय सरना आदिवासी कुड़मी समाज अध्यक्ष जाहेर कवि डॉ मुरलीधर महतो ने त्रुटिपूर्ण झारखंड की स्थानीय नीति का विरोध करते हुए विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों द्वारा 24 अप्रैल को झारखंड बंद का समर्थन किया है. कहा : लोगों की भलाई व विकास
तभी होगा, जब 1932 की खातियान के आधार पर स्थानीय नीति होगी. मौके पर आमिन चंद्र महतो, दशरथ महतो, भुवन महतो, पटल चंद्र आदि मौजूद थे.