संपत्ति विवाद को ले की हत्या, शव कुआं में फेंका
Advertisement
कलियुगी पुत्र ने ही पिता को मारा
संपत्ति विवाद को ले की हत्या, शव कुआं में फेंका पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदा पंचायत के लोधकियारी में झारू मांझी (75 वर्ष) की हत्या उसके छोटे पुत्र दिनेश मांझी ने ही की थी. शव कुआं में फेंक दिया था. कसमार पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर […]
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदा पंचायत के लोधकियारी में झारू मांझी (75 वर्ष) की हत्या उसके छोटे पुत्र दिनेश मांझी ने ही की थी. शव कुआं में फेंक दिया था. कसमार पुलिस ने दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ है़ मृतक के अन्य दोनों पुत्रों ने भी दिनेश पर ही आरोप लगाया है़ कसमार थानेदार मंटू कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच व पूछताछ की जा रही है़ बताया गया
कि संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर झारू मांझी की जान ले ली गयी़ पत्थर से उसके चेहरे को कुचल दिया गया तथा पैरों में पत्थर बांध कर शव को कुआं में फेंका गया. चार दिन से झारू मांझी के गायब रहने के बारे में ग्रामीणों ने उसके पुत्रों से पूछताछ की. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन की तो लाश कुएं में मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement