बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार को एनएच के मुआवजा भुगतान की अब तक हुई कार्रवाईयों की समीक्षा की. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बताया : एनएच 32 के लिए 110 करोड़ राशि मिली है. इसमें 82 करोड़ भुगतान करना है. अभी तक 49 करोड़ भुगतान किया जा चुका है. न्यायालय में लंबित मामला व अन्य प्र्रकार के मामलों के कारण शेष राशि के भुगतान में विलंब हो रहा है. वहीं एनएच 89 करोड़ राशि आवंटित हुई है.
इसमें 64.64 करोड़ मुआवजा के रूप में वितरित करना है. अभी तक लगभसग 40 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. शेष लगभग 23 करोड़ का भुगतान करना है. इसमें न्यायालय सहित अन्य विवादित मामला आदि शामिल है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया : जितना भुगतान जिला प्रशासन की ओर से किया जा सकता है. उसका भुगतान शीघ्र करायें. वीडियो संवाद के दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी मेनका आदि मौजूद थी.