बोकारो: इस बार बोकारो का गणतंत्र दिवस हर बार से खास होने जा रहा है. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह और एसपी कुलदीप द्विवेदी ने मिल कर इस गणतंत्र को खास बनाने के लिए कई योजनाएं बनायी है. इसी बाबत बोकारो समाहरणालय के सभागार में डीसी की अध्यक्षता में बोकारो के कई प्राइवेट स्कूल, बीएसएल के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई.
इस बार 26 जनवरी को यादगार बनाने के लिए और भी झांकियों को जोड़ा जा रहा है. अलग से कल्याण विभाग, युआइडी और मतदान के प्रति जागरूकता के लिए झांकी निकालेगा. सबसे अहम दोनों अनुमंडलों में 26 जनवरी के एक दिन पहले 25 जनवरी यानी मतदान दिवस के दिन रन फॉर रिपब्लिक का आयोजन होगा. इसमें शहरी और सुदूर इलाके के स्कूली बच्चों के साथ बोकारो की आम जनता भी शामिल होगी. इसकी तैयारी की पूरी जिम्मेवारी दोनों अनुमंडलों के एसडीएम को दी गयी है.
सम्मानित होंगे पुलिस-प्रशासनिक कर्मी व अधिकारी : डीसी उमाशंकर और एसपी कुलदीप द्विवेदी ने सभी अधिकारियों की सहमति लेते हुए गणतंत्र दिवस के दिन पुलिस जवान, पुलिस अधिकारी और प्रशासन के कर्मी व अधिकारी को सम्मानित करने की योजना बनायी है. प्रशासन इस तैयारी में है कि बोकारो में अब-तक के शहीद जवानों को भी सम्मानित किया जाये. इसके लिए एसपी ने पुलिस महकमे को पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा स्कूल के बच्चों से अधिकाधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन की बात है. प्रशासन ने बैठक में मौजूद स्कूल प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी से लेकर कार्यक्रम के दिन तक प्रशासन बच्चों का पूरा ख्याल रखेगी. उन्हें नाश्ता के साथ दूसरी परेशानियों को भी ध्यान में रखा जायेगा. जितने बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, सभी को प्रशासन की तरफ से सर्टिफिकेट और मोमेंटो देने की व्यवस्था की जायेगी. वहीं 20-20 दोस्ताना क्रिकेट मैच होगा. मैच मीडिया बनाम प्रशासन के बीच खेला जायेगा. संभव है कि बीएसएल भी इस मैच में शामिल हों.