25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

750 डी टाइप क्वार्टर होंगे एलॉट

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों में 750 डी टाइप क्वार्टर एलॉट करेगा. ऑन लाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू होगा. अंतिम तिथि चार मई है. आवेदन बीएसएल के इंट्रानेट से करना है. सेक्टर 04/ए व डी के आवास के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उनमें भी अस्पताल की महिला कर्मी को पहले क्वार्टर […]

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन विभिन्न सेक्टरों में 750 डी टाइप क्वार्टर एलॉट करेगा. ऑन लाइन आवेदन 20 अप्रैल से शुरू होगा. अंतिम तिथि चार मई है. आवेदन बीएसएल के इंट्रानेट से करना है. सेक्टर 04/ए व डी के आवास के लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उनमें भी अस्पताल की महिला कर्मी को पहले क्वार्टर आवंटित किया जायेगा.

डी टाइप के खाली आवासों की सूची सहित अन्य विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. वैसे कर्मी जो एस थ्री के ग्रेड में 19 फरवरी 2016 तक या इससे पहले प्रवेश किये हो, वह डी टाइप क्वार्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्राप्त आवेदन के आधार पर संकार्य/ गैर संकार्य श्रेणी के कर्मी के लिए अलग-अलग सूची तैयार की जायेगी. आवासों का आवंटन 03:01 के अनुपात में किया जायेगा. आवेदक के चयनित आवास का वरीयता के अनुसार आवंटन होगा. आवेदक केवल 05 आवासों का चयन ही इंट्रानेट पर ऑनलाइन डाल सकते हैं.

ट्रेन में यात्री की तबीयत बिगड़ी
बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो स्टेशन पर रविवार की देर रात करीब दो बजे सिकंदराबाद से बोकारो लौटने के दौरान मो अब्दुला नामक यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. बोकारो स्टेशन को इसकी सूचना दी गयी. बोकारो रेलवे के चिकित्सक डॉ जीएस माल्टो ने जांच कर मो अब्दुला को रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मो अब्दुला एस वन बर्थ संख्या 3,4 में सफर कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें