चंदनिकयारी: झारखंड सरकार की स्थानीय नीति त्रुटि पूर्ण है, इससे झारखंडियों का विकास नहीं विनाश होगा. झारखंड के हित और अधिकार के लिए स्थानीय नीति के खिलाफ सभी पार्टियों को साथ मिल कर लड़ाई लड़नी होगी. स्थानीय नीति के खिलाफ पार्टियां एक मंच पर आयें. उक्त बातें निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने अपने पिता स्व गुरुदास चटर्जी के 16वां शहादत दिवस के अवसर पर भोजुडीह के मंडरा गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही.
कहा : 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति होनी चाहिए. उन्होंने झारखंड की स्थानीय नीति को बिहार, बंगाल के तर्ज पर लागू करने को कहा. अन्य राज्यों में स्थानीय नीति के संबंध में उन्होंने कहा, आप किसी अन्य राजों में जा कर नियोजन नहीं पा सकते. श्रद्धांजलि सभा में कई अन्य पार्टी के नेता उपस्थित हुए.
सभा से पूर्व उपस्थित सभी लोगों ने स्व गुरुदास चटर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अध्यक्षता नंदलाल मुखर्जी ने व संचालन दिलीप ओझा ने किया. मौके पर निताई महतो, दिलीप तिवारी, नेमचंद महतो, लालमोहन रजवार, साधु चरण महतो, कांग्रेस के चंदनिकयारी प्रखंड अध्यक्ष देवाशीष मंडल, सोनाराम टुडू, नोइम अंसारी, सुनील ठाकुर, मोंतोष रजक आदि मौजूद थे.