बालीडीह : बोकारो स्टेशन में बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक तथा दो के बीच 62 वर्षीय राम कुमारी देवी एक मालगाड़ी की चपेट में आकर जख्मी हो गयीं. जीआरपी व उसके पुत्र ने महिला काे स्ट्रेचर से उठाया. महिला काफी घबरा गयीं थीं. करीब 20 मिनट तक बेटे व अन्य लोगों से बात करती रहीं. कुछ देर बाद रेलवे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. संभावना जतायी जा रही है कि हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी.
Advertisement
मालगाड़ी से बचने के लिए लेट गयी महिला, फिर भी नहीं बची बोकारो रेलवे स्टेशन में हुई घटना
बालीडीह : बोकारो स्टेशन में बुधवार सुबह करीब पौने नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक तथा दो के बीच 62 वर्षीय राम कुमारी देवी एक मालगाड़ी की चपेट में आकर जख्मी हो गयीं. जीआरपी व उसके पुत्र ने महिला काे स्ट्रेचर से उठाया. महिला काफी घबरा गयीं थीं. करीब 20 मिनट तक बेटे व अन्य लोगों […]
पारसनाथ में उतरना था, पहुंच गये बोकारो : महिला के पुत्र उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना के भोजवरी के निवासी हैं. बाढ़ से पारसनाथ आने के लिए निकले थे. गया से उन्होंने पटना-हटिया ट्रेन पकड़ी, लेकिन पारसनाथ में नींद नहीं खुली और बोकारो पहुंच गये. बोकारो स्टेशन में पहुंच कर प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक पर आये.
इसी बीच सुपर(रांची से पटना) का टाइम हो गया. मैं टिकट लेने गया, तभी जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है तथा लोगों ने बताया कि मां अचानक प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी सुपर ट्रेन पर चढ़ी. दूसरी ओर उतर गयीं. वहीं बीच की पटरी से मालगाड़ी चल पड़ी, तभी मां को चोट लगी. लोगों ने हल्ला कर लेट जाने को कहा. वह लेट भी गयीं. इसके बाद जीआरपी के सहयोग से उन्हें पटरी से बाहर निकाला. कुछ समय तो सब ठीक ठाक रहा. कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी.
जीआरपी के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजन काफी संख्या में आये थे. शव का पोस्टमार्टम करा कर वे लोग अपने पैतृक घर पटना बख्तियारपुर के लिए रवाना हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement