तालझारी : राजमहल थाना क्षेत्र के मोकिमपुर पंचायत अंतर्गत सरकंडा गोढी टोला में रविवार को दोपहर अचानक आग लगने से 15 घर जलकर राख हो गया. जिसमें 3 मवेशी भी झुलस गया. मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाने के क्रम में एक घर से निकली आग की चिंगारी ने आग का बिक्राल रूप ले लिया. देखते ही देखते तेज हवा व आग की लपट में 15 घर जलकर राख हो गया. धन्नजय महालदार के घर से निकली आग की चिंगारी ने लाखों का नुकसान लाखों का नुकसान हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ विजय कुमार सोनी मौके पर पहुँचकर अग्नि पीडितों को प्रतिपरिवार 25 किलो चावल, 5 किलो चुरा, 5 मी0 प्लास्टिक सहित अन्य समाग्री उपलब्ध कराया. श्री सोनी ने कहा की सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.अग्निपीड़ितों में धंन्नजय महलदार, गेना महलदार, लालू महलदार, सुशील महलदार, बेचन महलदार, बाबूलाल महलदार, प्रदीप महलदार, युगल महलदार, महावीर महलदार, राकेश महलदार, धंन्नजय मंडल, मंटू यादव, शोभा बेवा, सावित्री बेवाऔर अनिल यादव हैं.