29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहन चुने गये तेलो पैक्स अध्यक्ष

दुगदा: तेलो पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष रोहन लाल महतो रिकार्ड मतों के अंतर से जीते. आधिकारिक घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी भरत यादव ने की. चुनाव गुप्त मतदान से हुआ. दो प्रत्याशी मैदान में थे. कुल 106 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. रोहन लाल महतो को 102 व योगेंद्र प्रसाद […]

दुगदा: तेलो पैक्स अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण हुआ. निवर्तमान अध्यक्ष रोहन लाल महतो रिकार्ड मतों के अंतर से जीते. आधिकारिक घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी भरत यादव ने की.

चुनाव गुप्त मतदान से हुआ. दो प्रत्याशी मैदान में थे. कुल 106 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. रोहन लाल महतो को 102 व योगेंद्र प्रसाद को मात्र तीन मत मिले. एक मत रद्द हो गया. निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष रोहनलाल महतो ने कहा : जीत मेरी नहीं बल्कि तेलो पैक्स के सदस्यों की जीत है. मेरी प्राथमिकता सहकारिता क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ कर लाभ पहुंचाना, बैंकिंग प्रभाग को मजबूत करना है.

इधर, जीत की खुशी में श्री महतो के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. बधाई देने वालों में जिप सदस्य मोहनलाल सुमन, विजय शर्मा, पूर्व मुखिया बुधन महतो, उपमुखिया आरपी यादव, झाननिमो अध्यक्ष गणोश वर्णवाल, सांसद प्रतिनिधि विनोद वर्णवाल, प्रेमचंद महतो, बाबूलाल महतो, शिवचरण महतो, गणोश महतो, शिवलाल महतो, जवाहर लाल महतो, अनिल प्रसाद, वासुदेव महतो आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें