बोकारो : चास प्रखंड के चंदाहा पंचायत के पैक्स से 19 लाख के गबन का मामला सामने आया है. चास प्रखंड के सहकारिता सह प्रसार पदाधिकारी रामायण सिंह विसेन ने स्थानीय सियालजोरी थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराते हुए पैक्स के खाता से 19 लाख 33 हजार 551 रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. मामले में चंदाहा पैक्स के प्रबंधक अजय दुबे, पैक्स के पूर्व अध्यक्ष मीना देवी व मीना देवी के पति साधु महतो को अभियुक्त बनाया है.
प्रसार पदाधिकारी ने बताया है कि पैक्स का एकाउंट धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक चास में है. उक्त एकाउंट के जरिये जमा वृद्धि योजना चलायी जाती है. उक्त योजना में समिति के सदस्यों द्वारा राशि जमा की जाती है. समिति के कई सदस्यों का पैसा इस योजना में जमा है. इसके बाद भी पैक्स के एकाउंट में मात्र दो हजार 862 रुपया शेष बचा है. उक्त खाता का संचालन पूर्व अध्यक्ष मीना देवी व प्रबंधक अजय दुबे के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है.
पैक्स के सदस्यों ने अपने जमा राशि की मांग की, तो टाल-मटोल की गयी. खाता के संबंध में जानकारी मांगने पर भी पूर्व अध्यक्ष व प्रबंधक ने टाल-मटोल की. जांच करने पर जानकारी मिली कि पैक्स प्रबंधक अजय दुबे व पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के पति साधु महतो के नाम पर 19 लाख 33 हजार 551 रुपया निकाल कर गबन कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.