बोकारो थर्मल: बेरमो एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बोकारो थर्मल के जन वितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ी. सिक्स यूनिट के पीडीएस डीलर प्रमिला देवी की दुकान पर जब एसडीएम पहुंचे तो दुकानदार अनुपस्थित मिली.
इसके बाद एसडीएम श्री सिन्हा ने गोविंदपुर ए, बी, डी तथा इ पंचायत के डीलर पवन कुमार, मनोज कुमार, रामचंद्र पासवान, ओम प्रकाश यादव, पंकज कुमार, जय प्रकाश साव के दुकान का निरीक्षण किया. राम चंद्र पासवान, ओम प्रकाश यादव, पंकज कुमार डे की दुकान बंद मिली. निरीक्षण के बाद श्री सिन्हा ने बताया कि कुछ दुकानें खुली थी जबकि कई जन वितरण दुकानों में डीलर के जगह दूसरे व्यक्ति बैठे थे. एसडीएम ने बंद मिली दुकान को निलंबित कर दिया है जबकि कुछ दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीलर जयप्रकाश एवं पवन प्रसाद ने केरोसिन का उठाव किया था. तेल का उठाव क्यों नहीं किया गया इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीलर पंकज ने बताया कि उसकी मां प्रमिला देवी इलाज कराने वेल्लोर गयी हैं.
कुआं व पीसीसी पथ का निरीक्षण
बेरमो एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण के दौरान गोविंदपुर डी पंचायत के जनता नगर में बन रहे पीसीसी पथ व कुआं का निरीक्षण किया. जांच के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि जनता नगर में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता बरती गयी है.