लापरवाही नहीं होगी बरदाश्त
Advertisement
स्वास्थ्य. नये सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने लिया प्रभार, कहा
लापरवाही नहीं होगी बरदाश्त जिला के 18 वें सिविल सर्जन के रूप में डॉ एस मुर्मू ने मंगलवार को सीएस कार्यालय कैंप दो में निवर्तमान सीएस डॉ जेसी दास से प्रभार लिया. बोकारो : प्रभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं व योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता […]
जिला के 18 वें सिविल सर्जन के रूप में डॉ एस मुर्मू ने मंगलवार को सीएस कार्यालय कैंप दो में निवर्तमान सीएस डॉ जेसी दास से प्रभार लिया.
बोकारो : प्रभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं व योजनाओं को पहुंचाना प्राथमिकता होगी. आम लोगों को जागरूक किया जायेगा. ईमानदारी से काम करने वाले चिकित्सक व कर्मियों को हरसंभव सहयोग करेंगे. काम में लापरवाही बरतने वाले को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चिकित्सक अपने कार्यस्थल पर नियत समय पर निश्चित रूप से मौजूद रहे. संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. मौके पर सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, अमित कुमार, कुमारी कंचन, अभय कुमार बंटी आदि मौजूद थे.
निवर्तमान सीएस व एसीएमओ को दी गयी विदाई
इधर, निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ जेसी दास और एसीएमओ डॉ सुनील उरांव को सीएस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. अध्यक्षता कर रहे नये सीएस डॉ मुर्मू ने कहा कि सर्विस में स्थानांतरण व पदस्थापन एक रूटीन है. बेहतर काम के लिए जिले में डॉ दास व डॉ उरांव याद किये जायेंगे.
इन्होंने भी किया संबोधित
समारोह को वर्तमान एसीएमओ डॉ आरडी पासवान, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, पूर्व सीएस डॉ पीएन पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, डॉ एचडी सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ निकेत चौधरी, डॉ विभा सिंह, डॉ निरोज जोजो, डॉ श्रीनाथ, डॉ संजय कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ ज्योति लाल, डॉ संजय कुमार, डॉ राज कुमार, डॉ अवधेश सिंह, ज्योति दी, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी, अभय कुमार बंटी, नवीन कुमार, मंतोष कुमार, मनीष कुमार, सोहर साव, सुभाष, नीरा सिंह, गुडू सहित सभी एमओ आइसी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement