बोकारो : सेक्टर 12 स्थित बिरसा बासा में महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान के लिए बैठक की. इसमें बतौर मुख्य अतिथि सेक्टर 12 थानेदार राधा कुमारी उपस्थित थी. महिलाओं ने थानेदार को बताया : नशा की लत में कॉलोनी के युवा अपना भविष्य बरबाद कर रहे हैं. महिलाओं ने पुलिस से नशा के खिलाफ अभियान चलाने में मदद की अपील की.
सेक्टर 12 थानेदार ने महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान में हर तरह का मदद देने का आश्वासन दिया. थानेदार ने बताया : जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से शराब का अड्डा चला रहा है, इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस गोपनीय तरीके से छापामारी कर अवैध शराब अड्डा पर छापेमारी करेगी.