25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत में ज्येष्ठ का अहसास. गरमी ने किया हाल बेहाल, पारा 41 के पार

ओह ! अभी से इतनी गरमी… बोकारो : देह को झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप…, हवा मानो आग को साथ लेकर बह रही हो…, हाथ में छाता, चेहरे को ढंकने के लिए स्टॉल, कदम-कदम पर पानी की जरूरत… यह बताने के लिए काफी है कि बोकारो का मौसम कैसा है. मौसम की मार ऐसा जैसे […]

ओह ! अभी से इतनी गरमी…

बोकारो : देह को झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप…, हवा मानो आग को साथ लेकर बह रही हो…, हाथ में छाता, चेहरे को ढंकने के लिए स्टॉल, कदम-कदम पर पानी की जरूरत… यह बताने के लिए काफी है कि बोकारो का मौसम कैसा है. मौसम की मार ऐसा जैसे सूर्य उगते ही दोपहर का अहसास करा रहा हो.
शाम की लालिमा भी बदन को जलाने के लिए काफी है. मानो सूर्य 24 घंटा ड्युटी निभा रहा हो. गरमी से बोकारो का हाल बेहाल है. अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है. लोग कहने को विवश हो गये हैं कि ओह ! अभी से इतनी गरमी. यह तो चैत में ही ज्येष्ठ का अहसास करा रही है.
बोकारो आसपास में सबसे गर्म जिला
बोकारो का मौसम मानो रिकॉर्ड बनाने के मूड में हो. आस-पास के जिला में बोकारो सबसे गर्म जिला है. जहां सोमवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं हजारीबाग में अधिकतम तापमान 34, धनबाद में 36 व गिरिडीह में 36 डिग्री तक पहुंचा.
होली के बाद से पारा ने पकड़ी रफ्तार
होली बीतते ही मौसम अपने रुख को स्पष्ट करने लगा था. हर दिन तापमान में वृद्धि होने लगी. अप्रैल के शुरुआत से धूप फूल फाॅर्म में दिखने लगा. एक अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री को छू लिया. दो अप्रैल को तापमान थोड़ा गिरा, लेकिन गरमी कम नहीं हुई. इस दिन पारा 38 के करीब रहा. वहीं तीन अप्रैल को पारा फिर से 40 डिग्री को छू लिया.
खीरा-जीरा सब बेअसर
सूर्य की तपिश के आगे किसी का कोई वश नहीं चल रहा है. कोल्ड ड्रींक, आइस्क्रीम जैसे उत्पाद फौरी राहत जरूर दे रहे हैं, लेकिन यह राहत पल में छूमंतर हो जा रहा है. गरमी को देखते हुए शहर में कई स्थायी व अस्थायी जूस कॉर्नर खुले हैं. लेकिन धूप में इन दुकानों तक पहुंचने की जहमत बहुत कम लोग ही ले पा रहे हैं.
मौसम की मार ऐसी जैसे सुबह से ही आग का गोला बरसने का होता है अहसास
सावधानी में ही भलाई
1. सीधी धूप से बचे
2. ठंडी तासीर वाले भोज व पेय पदार्थ का प्रयोग करे
3. ज्यादा से ज्यादा पानी पीये
4. शारीरिक श्रम की अति नहीं करे
5. फास्ट फूड व जंक फूड से बचें
6. ताजा व सुपाच्य भोजन करे
7. ध्यान व प्राणायाम करे
8. ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही सीधी धूप में निकले
9. लू लगने की स्थिति में चिकित्सक से संपर्क करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें