25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन. उपायुक्त ने िकया कस्तूरबा विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

बदइंतजामी बरदाश्त नहीं : डीसी उपायुक्त राय महिमापत रे रविवार को अचानक चास और चंदनकियारी में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये. बोकारो/चंदनकियारी : चंदनकियारी में डीसी ने छात्राओं से पढ़ाई व आवासीय संबंधी जानकारी ली. साथ ही आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी दी. छात्राओं को किसी भी […]

बदइंतजामी बरदाश्त नहीं : डीसी

उपायुक्त राय महिमापत रे रविवार को अचानक चास और चंदनकियारी में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण किया और कई निर्देश दिये.
बोकारो/चंदनकियारी : चंदनकियारी में डीसी ने छात्राओं से पढ़ाई व आवासीय संबंधी जानकारी ली. साथ ही आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी दी. छात्राओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत संपर्क करने को कहा. मौके पर मौजूद वार्डन और अन्य कर्मचारियों से भी डीसी ने विभिन्न मुद्दों पर बात की. हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बदइंतजामी बरदाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालय में माहौल बेहतर बनाये.
निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि चास-चंदनकियारी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बेहतर माहौल है. स्मार्ट क्लास भी चल रहे हैं. दोनों जगह नये हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. 21 दिनों के अंदर हॉस्टल पूरी तरह तैयार हो जायेंगे. साथ ही हैंडओवर ले लिया जायेगा. उपायुक्त ने चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डीपीएलआर मेनका, चंदनकियारी बीडीओ मिथिलेश कुमार और चंदनकियारी सीओ वंदना सेजवलकर भी थे.
निरीक्षण की योजना रखी गयी थी गोपनीय : डीसी के निर्देश पर जिले के अन्य कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया गया. इसके लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. निरीक्षण की योजना को गोपनीय रखा गया था. इस दौरान स्कूल स्टाफ व वार्डन से विभिन्न मुद्दों पर पूछताछ की गयी. निरीक्षण के लिए वरीय प्रभारी के रूप में भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका की प्रतिनियुक्ति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें