नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में होगा कार्यक्रम
Advertisement
विस्थापित संघर्ष मोर्चा 23 को मनायेगा सिल्वर जुबली प्लेनम
नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में होगा कार्यक्रम बोकारो : विस्थापित संघर्ष मोरचा 23 अप्रैल को सिल्वर जुबली प्लेनम मनायेगा. इस बाबत रविवार को सिवनडीह स्थित मोरचा के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता डीएन गोस्वामी ने की. श्री गोस्वामी ने कहा : नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में एकदिनी प्लेनम मनाया जायेगा. मोरचा के […]
बोकारो : विस्थापित संघर्ष मोरचा 23 अप्रैल को सिल्वर जुबली प्लेनम मनायेगा. इस बाबत रविवार को सिवनडीह स्थित मोरचा के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता डीएन गोस्वामी ने की. श्री गोस्वामी ने कहा : नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में एकदिनी प्लेनम मनाया जायेगा. मोरचा के 32 शाखा को 15 अप्रैल तक 5000 नये सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है. कहा : विस्थापित हक के लिए मोरचा 30 वर्ष से संघर्ष कर रहा है.
विस्थापित आंदोलन के सहयोगी होंगे सम्मानित : श्री गोस्वामी ने बताया : प्लेनम में मोरचा की उपलब्धियों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य की योजनाओं की रूप-रेखा तैयार की जायेगी. कहा : 1986 से मोरचा के साथ विस्थापितों की आवाज को उठाने वालों को सम्मानित किया जायेगा.
इसके अलावा विभिन्न विस्थापित संगठन के अध्यक्ष को सम्मान दिया जायेगा. साथ ही संयुक्त परिवार के बैनर तले निर्णायक लड़ाई का आह्वान किया जायेगा. बैठक में झानसे प्रमुख गुलाब चंद्र, एस हेंब्रम, एम महतो, मोहन, विनय, ए अंसारी, मोख्तार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement