24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार. टांगटोना पंचायत में लाखों रुपये की गड़बड़ी

शौचालय निर्माण में घपला कसमार प्रखंड की टांगटोना पंचायत में मनरेगा के तहत हुए शौचालय निर्माण योजना में लाखों रुपये का घपला सामने आया है़ शौचालय का निर्माण कराये बिना कई लोगों के नाम से पूरी राशि निकाल ली गयी है़ कई शौचालयों का निर्माण आधा-अधूरा है और सारी राशि निकाल ली गयी. कसमार : […]

शौचालय निर्माण में घपला

कसमार प्रखंड की टांगटोना पंचायत में मनरेगा के तहत हुए शौचालय निर्माण योजना में लाखों रुपये का घपला सामने आया है़ शौचालय का निर्माण कराये बिना कई लोगों के नाम से पूरी राशि निकाल ली गयी है़ कई शौचालयों का निर्माण आधा-अधूरा है और सारी राशि निकाल ली गयी.
कसमार : प्रखंड उप प्रमुख ज्योत्सना झा ने शिकायत मिलने पर मामला प्रकाश में लाया़ योजनाएं वित्तीय वर्ष 2015-16 की हैं. बीते मार्च माह तक शौचालयों का निर्माण हो जाना चाहिए था.
गुरुवार को उप प्रमुख के अलावा कसमार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो, तपन कुमार झा ने पंचायत के पुरनी बगियारी
और हरिजन टोला में लोगों से मिल
कर मामले की सच्चाई जानी. इस दौरान जो तथ्य सामने आये, वह चौंकाने वाले हैं.
गैस चूल्हा देने के नाम पर करा लिया हस्ताक्षर : हरिजन टोला निवासी बीना घासी, राजेंद्र घासी, रसील घासी, भिखू घासी, चुनू घासी, बुधराम घासी, कुंती देव्या, मुकुल घासी के नाम पर शौचालय की स्वीकृति हुई है़ लेकिन किसी के यहां शौचालय नहीं बना. उन्हें पता भी नहीं है कि उनके नाम पर शौचालय का आवंटन भी हुआ है़ इसके बावजूद प्रति शौचालय लगभग 12 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है़
मैटेरियल के नाम पर 9946 और लेबर पेमेंट के नाम पर 1944 रुपये की निकासी हुई है़ उक्त लोगों ने बताया कि संवेदक ने गैस चूल्हा देने के नाम पर हस्ताक्षर करवाया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें