चास : चास नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बुधवार को हुई बैठक में 17 बीएसएल लाभुकों को ऋण देने का फैसला लिया गया. अध्यक्षता मेयर भोलू पासवान ने की. बैठक में स्वरोजगार के लिए आये 40 आवेदनों में 17 लाभुकों को ऋण देने के लिए चिह्नित किया गया.
सभी लाभुकों के आवेदन पत्रों को संबंधित बैंकों को भेज दिया गया. इसके अलावा 136 बीपीएल परिवारों को सिलाई मशीन और 60 लाभुकों को रिक्शा देने पर चर्चा की गयी. मौके पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, एलडीएम संजय कुमार सिन्हा, एनजीओ सदस्य अनवरी बानो, दुर्गा शर्मा, निर्मल कुमार, मणीकांत सिन्हा आदि मौजूद थे.