दुगदा : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को दुगदा समुदायिक भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष व जीप उपाध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने की व संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने किया. अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष ने झामुमो को आंदोलनकारियों की पार्टी कहा. कहा : स्थानीय एवं नियोजन […]
दुगदा : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक बुधवार को दुगदा समुदायिक भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष व जीप उपाध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने की व संचालन जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने किया. अध्यक्षीय भाषण में जिलाध्यक्ष ने झामुमो को आंदोलनकारियों की पार्टी कहा.
कहा : स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू कराने के लिए झामुमो पुन: एक आंदोलन लड़ने को तैयार है. जिलाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल सबित हुई है.
सांगठनिक मजबूती पर बल : श्री मांझी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रधुवर सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने की अपील की और जिला व प्रखंड मुख्यालय में जन समस्याओं को लेकर जन प्रदर्शन करने की जरूरत बतायी. जिला सचिव जयनारायण महतो ने पार्टी संगठन को शीध्र पंचायत स्तर पर मजबूत किये जाने की बात कही.
बैठक को केंद्रीय सदस्य मो हसन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, मो शमीद, यदु महतो, जिला प्रवक्ता राजेश महतो, संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, मो कमाल, सेवा महतो, सुभाष महतो, मुक्तेश्वर महतो, रामदयाल सिंह, अशोक दसौंधी, मुरत महतो, सुंदर केवट, बलबीर, सोहैल अंसारी आदि ने संबोधित किया.