देर शाम आयी आंधी के कारण हाइटेंशन लाइन से ट्रिप कर गयी है यूनिट
Advertisement
चंद्रपुरा थर्मल प्लांट की सात नंबर यूनिट से उत्पादन ठप
देर शाम आयी आंधी के कारण हाइटेंशन लाइन से ट्रिप कर गयी है यूनिट फुसरो : 25 दिनों से लगातार चल रही सीटीपीएस नये प्लांट की सात नंबर यूनिट बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हाइटेंशन लाइन में आयी इलेक्ट्रीकल फॉल्ट के कारण ट्रिप कर गयी. इस यूनिट से 260 मेगावाट से ऊपर विद्युत […]
फुसरो : 25 दिनों से लगातार चल रही सीटीपीएस नये प्लांट की सात नंबर यूनिट बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे हाइटेंशन लाइन में आयी इलेक्ट्रीकल फॉल्ट के कारण ट्रिप कर गयी. इस यूनिट से 260 मेगावाट से ऊपर विद्युत उत्पादन हो रहा था़ देर शाम आयी आंधी के कारण यह खराबी आयी है. प्लांट के अभियंता यूनिट को चालू करने को लेकर प्रयासरत हैं. सात नंबर यूनिट के बंद होने से सीटीपीएस का उत्पादन घटकर 480 मेगावाट पर आ गया है़ डीवीसी का उत्पादन बुधवार को चार हजार मेगावाट से ऊपर हो रहा था.
तीन सप्ताह से लगातार चल रही थी सात नंबर यूनिट : सीटीपीएस के नये प्लांट की सात नंबर यूनिट तीन सप्ताह से सफलता के साथ लगातार विद्युत उत्पादन कर रही है़ नया रोटर लगाये जाने के बाद इसे छह मार्च को ट्रायल पर चलाया गया था़ इसके बाद यूनिट में अभी तक किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी नहीं आयी है़ आज भी इस यूनिट से 260 मेगावाट उत्पादन किया जा रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement