उपायुक्त ने कहा कि पुल बन जाने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाना अतिआवश्यक है. लेकिन जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से विशेषज्ञों से इसकी भार वहन क्षमता व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच भी उतनी ही जरूरी है.
इसे किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता है. डीसी ने कहा कि भार वहन क्षमता और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के ठीक एक सप्ताह बाद पुल का उद्घाटन कर दिया जायेगा. बतातें चलें कि विभिन्न राजनीतिक दल नवनिर्मित पुल को शीघ्र खोलने की मांग कर रहे हैं.