23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी. गरगा पुल पर प्रशासन रेस

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को एचएससीएल के यूनिट हेड केके गंगोपाध्याय और एनएच कार्यपालक अभियंता के साथ की बैठक की. एचएससीएल के यूनिट हेड को आदेश दिया कि वह एक अप्रैल को पुल की भार वहन क्षमता की जांच तकनीकी विशेषज्ञ बुलाकर करें. इस पर श्री गंगोपाध्याय ने यादवपुर विश्वविद्यालय के तकनीकी […]

बोकारो: डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को एचएससीएल के यूनिट हेड केके गंगोपाध्याय और एनएच कार्यपालक अभियंता के साथ की बैठक की. एचएससीएल के यूनिट हेड को आदेश दिया कि वह एक अप्रैल को पुल की भार वहन क्षमता की जांच तकनीकी विशेषज्ञ बुलाकर करें. इस पर श्री गंगोपाध्याय ने यादवपुर विश्वविद्यालय के तकनीकी विशेषज्ञ डाॅ. देवाशीष बंद्योपाध्याय को बुलाकर जांच कराने की बात कही.

उपायुक्त ने कहा कि पुल बन जाने के बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाना अतिआवश्यक है. लेकिन जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से विशेषज्ञों से इसकी भार वहन क्षमता व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच भी उतनी ही जरूरी है.

इसे किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता है. डीसी ने कहा कि भार वहन क्षमता और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के ठीक एक सप्ताह बाद पुल का उद्घाटन कर दिया जायेगा. बतातें चलें कि विभिन्न राजनीतिक दल नवनिर्मित पुल को शीघ्र खोलने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें