14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत

छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद कसमार/पेटरवार : कसमार प्रखंड के दांतू निवासी भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वन समिति का उपाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को रजरप्पा जाकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की. वापसी में श्री नायक का जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों […]

छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद

कसमार/पेटरवार : कसमार प्रखंड के दांतू निवासी भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वन समिति का उपाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को रजरप्पा जाकर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा की. वापसी में श्री नायक का जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया़ इस दौरान श्री नायक ने पेटरवार, उतासारा, दांतू, कमलापुर, बहादुरपुर, जैनामोड़ व बालीडीह में पदयात्रा भी की़
नया मोड़ में बिरसा मुंंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद श्रीराम मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सेक्टर 1 स्थित आवास गये़ विधायक ने उन्हें बधाई दी़ मौके पर कसमार प्रखंड 20 सूत्री के नवमनोनीत अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल, उपाध्यक्ष सूरज नायक, कसमार के जिप सदस्य जगदीश महतो, मुकुल ओझा, प्रताप सिंह, संतोष कुमार, डब्बू कुमार, असीत बनर्जी, पिंटु कुमार, गोलू उपाध्याय,
सुभाष चंद्र महतो, कमलेश ठाकुर, तुलसीदास जायसवाल, प्रेमलाल साव, दुलाल साव, महेंद्र सिंह, अजित दसौंधी, मनोहर नायक, संजय त्यागी, अशरफ कुरैशी, विनोद कुमार, माथुर मंडल आदि मौजूद थे़ पेटरवार में भाजपाइयों ने फूल माला पहना श्री नायक का स्वागत किया. समर्थकों और बाजे-गाजे के साथ उन्होंने पेटरवार नगर का भ्रमण किया. मौके पर कमलेश ठाकुर, असीत बनर्जी, रविशंकर जायसवाल, सुभाष महतो, ब्रजेश मिश्रा, मनोज जैन, छोगा लाल सिंह, प्रदीप नायक, मुकुंद ओझा, किशुन नायक, लाल बाबू शर्मा, अजित पांडेय, नगेंद्र नायक, अजय नायक आदि मौजूद थे.
अभिनंदन समारोह का आयोजन
कसमार. भाजपा कसमार प्रखंड कमेटी द्वारा सोमवार को कसमार प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष छोगालाल सिंह एवं सदस्यों के लिए अभिनंदन समारोह कसमार स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया़ मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो ने कहा कि अब प्रखंड में संगठन को मजबूत करने में बल मिलेगा़ श्री जायसवाल ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे तथा जनहित एवं पार्टी हित में कार्य करेंगे़ कार्यक्रम के बाद प्रखंड मुख्यालय जाकर नव मनोनीत 20 सूत्री अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बीडीओ एवं सीओ से मुलाकात की़ कार्यक्रम में राजेंद्रनाथ महतो, राजेश पांडेय, मुरलीधर नायक, तपन कुमार झा, आनंद महतो, शांता मिश्रा, जगेश्वर मुर्मू, असरफुन निशा, राजेश कुमार राय, सुनील कुमार कपरदार, कमल दास, किरानी करमाली, अनिल प्रजापति, किषोर महतो, सिद्घेष्वर महतो आदि उपस्थित थे़
गैस रिसाव से ग्रामीणों में दहशत
चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड के आडिता पंचायत अंतर्गत केहरडीह जोड़िया से लगातार गैस रिसाव होने से ग्रामीण दहशत में हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरमसिया ओपी प्रभारी आरके सिंह को दी. प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण कर वहां चौकीदार लगा दिया है. ग्रामीणों के अनुसार कई माह से यहां गैस रिसाव हो रहा है. प्रखंड व अंचल कार्यालय में इसकी सूचना पहले भी दी गयी है. बरिमसया ओपी प्रभारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान गैस रिसाव का प्रमाण नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें