विधायक ने कहा : 10 अप्रैल के पहले होगा उद्घाटन
Advertisement
… तो रिक्शावाले से करायेंगे उद्घाटन
विधायक ने कहा : 10 अप्रैल के पहले होगा उद्घाटन बोकारो : तकनीकी जांच के बगैर नवनिर्मित गरगा पुल को शुरू करना उचित नहीं होगा. मानव जीवन अमूल्य है. कोशिश है कि 10 अप्रैल तक पुल जनता को समर्पित कर दिया जाये. इससे पूर्व तकनीकी जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है. यह बातें बोकारो विधायक […]
बोकारो : तकनीकी जांच के बगैर नवनिर्मित गरगा पुल को शुरू करना उचित नहीं होगा. मानव जीवन अमूल्य है. कोशिश है कि 10 अप्रैल तक पुल जनता को समर्पित कर दिया जाये. इससे पूर्व तकनीकी जांच रिपोर्ट मिलने की संभावना है. यह बातें बोकारो विधायक विरंची नारायण ने बयान जारी कर कही. कहा कि क्षेत्र की जनता को धैर्य रखने की जरूरत है. राजनीतिक दाव-पेंच में फंसे पुल का निर्माण जिस तरह से कराया, यह अपने आप में चुनौती थी. पुल कई किस्तों में बना है. इसलिए राष्ट्रीय उच्च पथ द्वारा तकनीकी (भार क्षमता) जांच जरूरी है.
पुल के कमजोर हाेने की आशंका कम : शशिभूषण
बोकारो. नये गरगा पुल को जनता के लिए नहीं खोलना सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. ठेकेदार ने पांच मार्च को ही पुल एनएच को हैंड ओवर कर दिया है. पुल के कमजोर होने की आशंका कम है. लोड टेस्ट कभी भी हो सकता है. यह बातें यह बातें गरगा पुल एवं बाइपास निर्माण संघर्ष समिति बोकारो के सदस्यों ने रविवार को पुल के निरीक्षण के बाद कही. सदस्यों ने कहा : मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर का मानना है
कि पुल को तुरंत भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाये. साथ ही ठेकेदार के बिल भुगतान पर अविलंब रोक लगायी जाये. मौके पर सिविल अभियंता आलोक कुमार नवीन, शशि भूषण, अफरोज राणा, शकील अहमद, किशन रिटोलिया, बी झा, मन्नु झा, आरपी सिंह, एमके उपाध्याय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement