Advertisement
फिर खुलेगा इलेक्ट्रो स्टील प्लांट
घोषणा. सीएम ने चंदनकियारी में भैरव महोत्सव का किया उदघाटन, कहा बोकारो/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चंदनकियारी में इलेक्ट्रो स्टील प्लांट को फिर से शुरू किया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को राहत पहुंचाने के संकल्प के साथ गोराई बराज के […]
घोषणा. सीएम ने चंदनकियारी में भैरव महोत्सव का किया उदघाटन, कहा
बोकारो/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चंदनकियारी में इलेक्ट्रो स्टील प्लांट को फिर से शुरू किया जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को राहत पहुंचाने के संकल्प के साथ गोराई बराज के लिए 130 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि यहां की जनता सरकार का साथ दे और विकास के काम को आगे बढ़ाये. उन्होंने बोकारो से भोजुडीह की सड़क शीघ्र बनाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि 2018 तक झारखंड के सभी गांवों में बिजली व वर्ष 2020-21 तक सभी गांवों में पेयजल की व्यवस्था होगी. 2019 में झारखंड पावर हब बनेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जमशेदपुर से एक कार्यक्रम में 4000 मेगावाट के प्लांट की आधारशिला रखेंगे.
उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत वे मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में 181 नंबर पर करें. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक धरोहर की अनुपम क्यारी-चंदनकियारी शीर्षक पुस्तक का लोकार्पण किया. भैरव महोत्सव में सांसद पीएन सिंह, विधायक फूलचंद मंडल, विधायक बिरंची नारायण, विधायक योगेंद्र महतो, विधायक जानकी प्रसाद यादव, धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल, चास के मेयर भोलू पासवान, बोकारो स्टील सिटी के सीइओ ,पर्यटन सचिव अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह आइटी सचिव सुनील वर्णवाल, बोकारो उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे.
बाेले अमर बाउरी, क्षेत्र का होगा विकास
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भैरव धाम पौराणिक और धार्मिक स्थल है. इसके विकास के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि सरकार चंदनकियारी और आस-पास के क्षेत्र का पुरातत्व विभाग से सर्वे करा कर विकास कर रही है. हाल में ही आमडीहा गांव में रघुनाथ मंदिर का अवशेष मिला है. इसकी संरचना मलूटी से मिलती-जुलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement