31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराजिता हास्य कवि सम्मेलन. देर रात तक ठहाका लगाते रहे बोकारोवासी, कला केंद्र-सेक्टर 2डी में हुआ आयोजन

होली की उमंग देखो…भंग की तरंग देखो… होली की उमंग देखो… भंग की तरंग देखो… साली जी के संग देखो… जीजाजी का रंग है… रंग डाले बारी-बारी… ऐसी मारी पिचकारी… भींग गयी चोरी सारी…हुआ हुड़दंग है… एक दूजे रंग-रंगे… जीजा-साली मानो ऐसे… लिपटा समोसा जैसा चटनी के संग है… बोकारो : कानपुर के दिलीप दुबे […]

होली की उमंग देखो…भंग की तरंग देखो…

होली की उमंग देखो… भंग की तरंग देखो… साली जी के संग देखो… जीजाजी का रंग है…
रंग डाले बारी-बारी… ऐसी मारी पिचकारी… भींग गयी चोरी सारी…हुआ हुड़दंग है…
एक दूजे रंग-रंगे… जीजा-साली मानो ऐसे… लिपटा समोसा जैसा चटनी के संग है…
बोकारो : कानपुर के दिलीप दुबे की इस हास्य होली कविता पर दर्शक लोट-पोट हो रहे थे. मौका था ‘होली के रंग-प्रभात खबर के संग’ कार्यकम के तहत अपराजिता हास्य कवि सम्मेलन का. कार्यक्रम सेक्टर 2डी कला केंद्र में हुआ. उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया.
बतौर मुख्य अतिथि डीसी बोकारो राय महिमापत रे ने आयोजना की सराहना की. इसमें रश्मि किरण-मध्य प्रदेश, तेज नारायण शर्मा-मध्य प्रदेश, दिलीप दुबे-कानपुर, हरीश हिंदुस्तान-राजस्थान व दिनेश बावरा-मुंबई ने हास्य कविताओं की प्रस्तुति से बोकारो को खूब गुदगुदाया.
खासकर, होली पर आधारित हास्य-व्यंग्य की कविताएं लोगों को खूब भायी. होली की अधिकतर कविता साली-जीजा पर आधारित थी. प्रभात खबर और मालती रेसिडेंसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बोकारो की 15 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में चास, बोकारो, बेरमो सहित आस-पास के सैकड़ों लोग देर रात तक हास्य कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे.
कार्यक्रम के सह प्रायोजक चंद्रा कंस्ट्रक्शन एंड इंटरप्राइजेज है, जबकि सहयोगी (पार्वड बाय) होटल आर्यन इंटरनेशनल व रॉयल कॉटेज है. इवेंट पार्टनर आराध्या गार्डेन, यूनिटेक बिल्डकॉन, हेड टर्नर, रिचतम रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड व आनंदम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें